31 मई को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में होंगे pm modiशामिल
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल होंगे। शहर में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते डायवर्सन रूट तैयार किया गया है। सुबह 06 से शाम 04 बजे तक डायवर्सन रूट बदला रहेगा।
ऐसी रहेगी व्यस्था
इंदौर, खंडवा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर की ओर से आने वाले-समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ाकला, पटेल नगर बायपास, आंनदनगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे।
राजगढ़ (ब्यावरा), गुना, अशोकनगर की ओर से आने वाले- सभी तरह के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जंबूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जंबूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे।
जबलपुर, नरसिहपुर की ओर से आने वाले सभी वाहन 11 मील, खजूरी कला जोड से बाये मुडकर एसओएस रोड होकर जंबूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे।
भोपाल से आने वाले सभी प्रकार के बस वाहन प्रभात चौराहा, आईटीआई तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पंप तिराहा होते हुए एनसीसी ग्राउंड और भेल दशहरा मैदान में बस पार्किग स्थल पर पार्क करेंगे।