पीएम जन-मन के तहत 5 पीवीटीजी आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण हुआ पूर्ण
जनजातीय संस्कृति के अनुरूप किया गया है नवीन संरचना का निर्माण
अनूपपुर 15 नवम्बर 2024/ जिले में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) के तहत विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) बसाहटों में 7 नवीन आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत किए गए थे। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के सतत् मॉनीटरिंग में स्वीकृत भवनों में से 5 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।
प्रत्येक आंगनबाड़ी भवन की लागत राशि 12 लाख है। पीवीटीजी बसाहटों में निर्मित आंगनबाड़ी भवन का निर्माण जनजातीय समूह की संस्कृति एवं उनके स्वीकार्यता के अनुरूप नवीन संरचना अनुसार किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों को बच्चों के आकर्षण के अनुरूप बाला पेंटिंग से सजाया-संवारा गया है।