जिले में 4 करोड़ का बैंक ऋण एवं 2.20 करोड़ का कम्युनिटी फण्ड वितरण किया गया
अनूपपुर 25 अगस्त 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जलगांव, महाराष्ट्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह की लखपति दीदियों का अभिनंदन एवं समूह की दीदियों को आर.एफ/सीआईएफ का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जी ने सिंगल क्लिक के माध्यम से देश भर के स्व सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि 2500 करोड़ रुपये व 5000 करोड़ का बैंक ऋण वितरण किया गया।
जिले में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला, ब्लॉक एवं सीएलएफ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभा कक्ष एवं समस्त 14 सीएलएफ कार्यालयों में समूह की दीदियों द्वारा देखा गया।
कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 145 स्व सहायता समूहों को 4 करोड़ 02 लाख रुपये बैंक ऋण (सीसीएल), 95 स्व सहायता समूहों को 19.00 लाख रुपये चक्रीय कोष तथा 57 ग्राम संगठनों को 02 करोड़ 01 लाख रुपये सामुदायिक निवेश निधि का वितरण किया गया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रश्मि खरे उपस्थित रहीं तथा स्व सहायता समूहों को वित्तीय समावेशन अंतर्गत प्रदाय की गयी राशि के प्रतीक स्वरूप डमी चेक प्रदान किये गये।
स्व सहायता समूह बैंक ऋण वितरण अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अजित नाम्बियार के समन्वय एवं मार्गदर्शन में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 50 स्व सहायता समूहो को 165 लाख, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा 39 समूहों को 64.80 लाख, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 48 स्व सहायता समूहों को 147.50 लाख, एच डी एफ सी बैंक द्वारा 4 स्व सहायता समूहों को 12 लाख, इंडियन बैंक द्वारा 03 समूहों को 07 लाख वितरण किया गया। इसी प्रकार कम्युनिटी फण्ड के रूप में 94 स्व सहायता समूहों को 19 लाख चक्रीय कोष तथा 57 ग्राम संगठनों को 201लाख जारी किये गये। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित दीदियों को सम्मान पत्र का वितरण भी माननीय अतिथियों द्वारा किया गया।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक( सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) अजित नाम्बियार, जिला परियोजना प्रबंधक ,आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह, जिला प्रबंधक दशरथ झारिया, श्रीमती अंजू शुक्ला, दीपक मोदनवाल, श्रीमती दया दाहिया एवं विकासखंड जैतहरी से संकुल समन्वयक कन्हैया पटेल एवं सहायक विकास खंड प्रबंधक विकास सिंह चंदेल एवं श्रीमती दिव्या सिंह बघेल के साथ एकता संकुल संगठन बरबसपुर एवं जीवन ज्योति संकुल संगठन अंतर्गत स्व सहायता समूह की दीदियां उपस्थित रहीं।
जिले के साथ साथ उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी संकुल कार्यालयों में स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा देखा गया, जिसमे ब्लॉक प्रबंधक श्री रजनीश सिंह, श्री दुर्गेश दहिया व श्री सुरेश कारपेंटर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।