अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ग्वालियर में पीएम ई-बस सेवा का करना पड़ेगा इंतजार: बदहाल ट्रैफिक, सड़कों की चौड़ाई, टिकट दर समेत कई चुनौती, मुख्य सचिव खुद कर रहे प्रोजेक्ट की निगरानी

WhatsApp Group Join Now

ग्वालियर में पीएम ई-बस सेवा का करना पड़ेगा इंतजार: बदहाल ट्रैफिक, सड़कों की चौड़ाई, टिकट दर समेत कई चुनौती, मुख्य सचिव खुद कर रहे प्रोजेक्ट की निगरानी

ग्वालियर। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा () का मध्य प्रदेश के 6 शहरों में शामिल ग्वालियर में भी संचालन शुरू होना है। लेकिन शहर के अंदर इनके संचालन में मौजूदा ट्रैफिक हालात, सड़कों की चौड़ाई और अन्य कारण बड़ी चुनौती बने हुए है। हालांकि प्रशासन इन चुनौतियों से पार पाने की कवायद में जुटा हुआ है। पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट…

स्मार्ट सिटी ग्वालियर शहर में PM ई-बस सेवा के तहत 100 बसों का संचालन होना है। इनमें 09 मीटर लम्बी 60 इलेक्ट्रॉनिक बसें पहले फेज में चलाई जानी है। लेकिन शहरवासियों को फिलहाल इस सेवा का लुफ्त उठाने के लिए इंतजार करना होगा। क्योंकि शहर में बसों के संचालन के लिए पहले रूट सर्वे में ही कई चुनौतियां प्रशासन के सामने आई है। जिसके चलते इनका संचालन शुरुआती दौर में ही बड़ा चैलेंज बना हुआ है। आइये आपको उन चुनौतियों से रूबरू कराते है, जिन्हें पार पाने पर ही बसों का संचालन संभव है…

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment