अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

शहडोल में पीएम आवास एवं स्वनिधि मेला संपन्न — सैकड़ों लाभार्थी हुए लाभान्वित 

WhatsApp Group Join Now

शहडोल में पीएम आवास एवं स्वनिधि मेला संपन्न — सैकड़ों लाभार्थी हुए लाभान्वित 

 

नगरपालिका परिषद शहडोल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (शहरी) एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत एक भव्य मेला आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में पात्र हितग्राही उपस्थित रहे और योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त किया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती मनीषा सिंह उपस्थित रहीं। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अमिता चपरा, नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, पार्षद सिल्लू रजक राकेश सोनी संजीव ठाकुर अमित गुप्ता होल्कर सिंह हीरा प्रजापति जितेन्द्र सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।

 

इस अवसर पर विधायक मनीषा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास एवं स्वनिधि जैसी योजनाएं गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक के सिर पर पक्की छत हो और हर छोटे व्यापारी को आर्थिक सहयोग मिले।

 

कार्यक्रम में लाभार्थियों को योजना से संबंधित स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही मेले में लगे सूचना काउंटरों पर आवास एवं स्वनिधि योजनाओं की प्रक्रिया, पात्रता एवं आवेदन संबंधी जानकारी दी गई।

भाजपा जिला अध्यक्ष अमिता चपरा नें प्रधानमंत्री जी द्वारा उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी दीं

नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने बताया कि नगर के सभी वार्डों में पात्र हितग्राहियों को शीघ्र ही योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कुशलता से किया गया

विदित हो कि शासन निर्देशानुसार अंगीकार अभियान 4 सितम्बर से 31अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आवास योजना 2.0 के नवीन आवेदन प्राप्त करना पूर्व के शेष आवासो को पूर्ण करना, पूर्व के पूर्ण आवासो को अंतिम किस्त जारी करना, एवं पी एम स्वनिधि योजना के साथ साथ अन्य सभी हितग्राही मूलक योजनाओं तथा स्वक्छता गतिविधियों का अभियान में संचालन किया जाना था. उक्त मेले में आवास योजना के 23 नवीन आवासो के स्वीकृत पत्र, 19 आवास हितग्राहियो को अंतिम किस्त राशि का वितरण,स्वनिधि योजना के 15 हितग्राहियो को ऋण राशि वितरण पत्र एवं महिला सफाई कर्मियों को ड्रेस वितरित की गई

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment