नागपुर पुलिस चौकी में सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती पर ली गई राष्ट्रीय एकता की शपथ
फलदार वृक्षारोपण और पदयात्रा के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
एमसीबी/मनेन्द्रगढ़। भारत के लौह पुरुष देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को प्रदेशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एमसीबी जिले के नागपुर पुलिस चौकी में भी सुबह 10:30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई।
शपथ लेने के बाद नागपुर चौराहे से पुलिस चौकी गैस गोदाम तक पदयात्रा निकाली गई जिसमें पुलिस स्टाफ, ग्रामीणजन एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा पुलिस चौकी परिसर में फलदार पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में नागपुर पुलिस चौकी प्रभारी शेषनारायण सिंह ने सरदार पटेल जी के जीवन एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने उपस्थित जनसमूह और विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचाव संबंधी जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय राय, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र, भाजपा मंडल महामंत्री अमित राय, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल जायसवाल, सरोज जायसवाल, राजेश ठाकुर, कृष गोपाल केसरवानी, विद्यासागर केसरवानी, शैलेश जायसवाल, नीरज राय, प्रधान आरक्षक मुमताज खान, आरक्षक अरविंद मिश्रा, आदित्य कुमार, मुनीम सेन, विनोद साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।


















