अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बच्चों की सेहत से खिलवाड़! जिले की बड़ी दुकानों में बिक रहा है

By Santosh Chaurasiya

Published on:

WhatsApp Group Join Now
उमरिया एक्सपायरी सामान। चिप्स, बिस्किट, नमकीन जैसे रोज़ खाए जाने वाले उत्पाद अब बन रहे हैं ज़हर। निपानिया से लेकर नौरोजाबाद, माहोरा और शहरी इलाकों तक — हर जगह ज़हरीले आइटम की खुलेआम बिक्री जारी है। आखिर प्रशासन कब जागेगा
जिले के कई क्षेत्रों की दुकानों पर बिक रहा है एक्सपायरी सामान। बच्चों द्वारा पसंद किए जाने वाले उत्पाद जैसे चिप्स, कुरकुरे, बिस्किट और नमकीन बिना जांच और अवधी पार होने के बावजूद धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्र हो या शहर निपानिया, माहोरा, नरोजाबाद, विंध्याचल, हर जगह दुकानदार खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कई दुकानों पर सामान की एक्सपायरी डेट मिटा दी गई है या जानबूझकर पुराने स्टॉक को नए पैक में दिखाया जा रहा है।
इससे न सिर्फ बच्चों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है, बल्कि यह खाद्य सुरक्षा कानून का सीधा उल्लंघन भी है।
सवाल यही है कि जब बच्चों की सेहत से सीधा खिलवाड़ हो रहा है, तो प्रशासन अब तक क्यों खामोश है? ज़रूरत है तत्काल जांच की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की। हमारी टीम इस मामले पर नज़र बनाए हुए है।
खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment