अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

WhatsApp Group Join Now

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

कोरिया जिले के रक्षित केंद्र में हुआ आयोजन

कोरिया। पर्यावरण संरक्षण और मातृ-सम्मान को समर्पित अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत 27 जून 2025 को रक्षित केंद्र, बैकुंठपुरजिला कोरिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ना केवल पर्यावरणीय चेतना को जागृत करने वाला था बल्कि इसमें मातृत्व के प्रति श्रद्धा को भी विशेष रूप से समाहित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक आयाम प्रदान किया। उन्होंने स्वयं वृक्षारोपण कर उपस्थित अधिकारियों और जवानों को प्रकृति संरक्षण के लिये प्रेरित किया

कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर, रक्षित निरीक्षक नितीश आर. नायर, थाना एवं चौकी प्रभारीगण, यातायात शाखा तथा पुलिस बल के सभी जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वृक्षारोपण के दौरान सभी उपस्थितजनों ने यह संकल्प लिया कि वे ना केवल लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे बल्कि इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाकर अधिकाधिक वृक्षारोपण के लिये जनजागरूकता भी फैलाएंगे। इस कार्यक्रम में विविध प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया है

इस भावनात्मक और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण आयोजन के माध्यम से पुलिस विभाग ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि मातृभूमि और माँ दोनों ही हमारे जीवन की आधारशिला हैं और इनके सम्मान में यदि एक पौधा भी लगाया जाए तो वह आने वाली पीढ़ियों को हरियाली, स्वास्थ्य और जीवन देता है। कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने कहा कि “प्रकृति हमारी माँ है और यदि हर नागरिक इस विचार को आत्मसात कर एक वृक्ष अपनी माँ के नाम लगाता है, तो हम एक हरित, समृद्ध और स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment