मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद स्थापना दिवस पर किया गया पौधारोपण
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस का हुआ
आयोजन
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के शासकीय तुलसी महाविद्यालय में 4 जुलाई 2025 को जन अभियान परिषद अनूपपुर द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा)श्री रामलाल रौतेल द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री रौतेल जी द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज हम सब यहां पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर एकत्रित हुए हैं यह दिन हम सभी के लिए गौरव का अवसर है जब हम उन सपनों और प्रयासों को स्मरण करते हैं जिनके कुशल मार्गदर्शन में यह परिषद स्थापित हुई थी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद का जन्म एक महान विचार जन सहभागिता के साथ हुआ । इसका तात्पर्य है कि किसी भी कार्य को करने में सभी लोग मिलकर प्रयास करें तो किसी भी चुनौती का सामना एकजुट होकर किया जा सकता है। विगत वर्षों में जन अभियान परिषद ने अनेकों क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण जल गंगा अभियान और अजीविका सृजन जैसे विषयों में हजारों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री भीम सिंह डामोर ने कहा कि विगत वर्षों में जन अभियान परिषद द्वारा सामाजिक क्षेत्र में अनेकों कार्य किए गए जिसमें हर कार्य में आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी एवं सभी योजनाओं में पारदर्शिता के साथ काम करना, हर वर्ग विशेष कर वंचित समुदाय के सशक्तिकरण का प्रयास किया गया ।नवांकुर एवं प्रस्फुटन समितियां के माध्यम से गांव के लोगों को साथ में लेकर सामाजिक जागरूकता के कार्य किए गये। सीएमसीएलडीपी अंतर्गत हजारों बच्चों को विद्यालय के साथ जोड़ा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य नीरज निगम ने कहा कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है जनभागीदारी से किए गए कार्य गांव के लोगों के बीच एक सेतु का काम कर रहा है जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ी है। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री संत ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं बधाई देते हुए कहा कि जन अभियान परिषद गांवों मे आमजनो के साथ मिलकर जन जागरूकता का कार्य कर उन्हें प्रशिक्षित करने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समिति, एवं सीएमसीएलडीपी के छात्रों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही परिषद के उपाध्यक्ष महो श्री मोहन नागर जी का संदेश प्रसारण,परिषद के कार्यो की फ़िल्म का प्रसारण किया गया संभाग समन्वयक द्वारा पी पी टी के माध्यम से परिषद की पूरी संरचना को बताया साथ ही सभी ने मिलकर पौधारोपण भी किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक समन्वयक फत्ते सिंह, बृजेंद्र मिश्रा रामचंद्र जी एवं नवांकुर संस्था के संस्था प्रमुख परामर्शदाता एवं सीएमसीएमसी डीपी के छात्र प्रस्फुटन समिति सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।