अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अंतर्गत जिला खनिज कार्यालय में किया गया पौधारोपण

WhatsApp Group Join Now

‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अंतर्गत जिला खनिज कार्यालय में किया गया पौधारोपण

 

अनूपपुर 06 जून 2025/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला खनिज कार्यालय अनूपपुर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला खनिज अधिकारी श्रीमती आशालता वैद्य एवं खनिज निरीक्षक श्रीमती ईशा वर्मा द्वारा अर्जुन, करंज एवं शीशम के पौधे रोपित किए गए।

 

कार्यक्रम के दौरान खनिज अधिकारियों ने उपस्थित जनों को प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम है, बल्कि यह भावनात्मक रूप से भी एक सशक्त पहल है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पौधा लगाकर धरती मां के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करता है।

 

कार्यक्रम में खनिज विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने संकल्प को दोहराया। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति यदि एक पौधा लगाए और उसका संरक्षण करे, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सकता है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment