कोतमा थाने में किया गया पौधा रोपण
कोतमा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार गुरुवार को कोतमा अनुभाग के सभी थानों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे रोप कर पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति को सजोने का संकल्प लिया गया। इस दौरान थाना परिसर कोतमा में आम, अमरूद, जामुन, शीशम,नीम, बबूल, महुआ, गुलमोहर एवं अन्य प्रकार के लगभग 100 पोधे रोपण किए गए
कोतमा थाना सहित अनुभाग के भालूमाडा, बिजरी, रामनगर एवं फूनगा चौकी पर भी अधिक से अधिक पौधे रोपे गए। पौधारोपण कार्यक्रम में एसडीओपी बीपी सिंह, थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह सहित समस्त स्टाफ एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे
एसडीओपी ने कहा कि हम सभी मिलकर अपनी मां के नाम एक पौधा अवश्य लगाएऔर उसका संरक्षण करें। जिस तरह से मां अपने बच्चों की परवरिश करती है उसी तरह से हमारा दायित्व है कि हम मां की याद में लगाए गए पौधे के संरक्षण का संकल्प करें। थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह ने सभी से आग्रह किया पौधारोपण के साथ ही सभी को उसकी सुरक्षा देखभाल का जिम्मा भी उठाना चाहिए
पेड़ पृथ्वी पर जीवन को कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। थाना प्रभारी ने आओ मिलकर पौधे लगाए इस धरती को हरा भरा बनाएं का नारा भी दिया।पौधारोपण के दौरान पुलिस अधिकारी कर्मचारी और समाजसेवी उपस्थित रहे