विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण
अमलाई ।दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर नगर परिषद अमलाई के वार्ड क्रमांक5 स्थित एकादश मुखी संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार, छायादार व औषधीय पौधे शामिल थे। उपस्थित जनों ने पर्यावरण की रक्षा करने और नियमित रूप से लगाए गए पौधों की देखभाल करने की शपथ भी ली। पार्षद पवन कुमार चीनी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है।
इस अवसर पर सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन देते हुए पौधारोपण में सहयोग किया और भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में रिटायर्ड प्राचार्य रामनारायण मिश्र, भाजपा नेता संदीप पुरी ,नगर परिषद के भाजपा पार्षद पवन कुमार चीनी राजेश मिश्रा , यदुराज पनिका, मुस्कु ,विवेक पांडे, सुमित सिंह, मोनू तिवारी उपस्थित रहे।