दीपावली पर पिछोर नगर परिषद को मिला नया फायर ब्रिगेड वाहन
संवाददाता भरत रावत
डबरा। दीपावली के शुभ अवसर पर पिछोर नगर परिषद को एक बड़ी सौगात मिली है। अब नगर की आपातकालीन सेवाएं और अधिक सशक्त होंगी।
पिछोर नगर परिषद को दीपावली पर एक नवीन फायर ब्रिगेड वाहन प्राप्त हुआ है। इस नए वाहन के आने से आगजनी और अन्य आपात स्थितियों में राहत कार्य और तेजी से किया जा सकेगा।
वाहन का पूजन नगर परिषद परिसर में विधि-विधान से संपन्न हुआ।
परिषद अध्यक्ष राम जानकी राजेश पंडा ने पूजा-अर्चना के बाद वाहन को विधिवत रूप से फायर कर्मियों के सुपुर्द किया।
इस मौके पर परिषद के उपाध्यक्ष इरफान खान, मुख्य नगर परिषद अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव, नगर परिषद के सभी पार्षदगण, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर की सुरक्षा और सेवा के लिए एक नया कदम — दीपावली पर पिछोर को मिली यह खास सौगात।
भरत रावत, संवाददाता, डबरा


















