उप पुलिस अधीक्षक उमरिया मंगलवार को आम नागरिकों के साथ सीधे जुड़े
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन सुनवाई में जनता दरबार में लोगों की समस्याओं का हुआ समाधान
उमरिया पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर प्रत्येक मंगलवार को जन सुनवाई यानी कि जनता से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए जन सुनवाई रखी जाती हैं जिसको लेकर आज उमारिया उप पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने उमरिया जिले के क्षेत्र व आसपास के लोगों की शिकायत सुनने के लिए शुबह से मंगलवार को उमरिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे और लोगों की शिकायतें सुनकर उनका समाधान किया उल्लेखनीय हैं
उप पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया अपने अलग ही अंदाज में जनता से जुड़कर देश भक्ति जन सेवा के उद्देश्यों पर चलकर आये हुए हर नागरिक को न्याय दिलाने का कार्य हमेशा से करते आये है तो वही आज पुलिस मुख्यालय में उपस्थित शिकायत लेकर आये लोगो ने भी पुलिस की जन सुनवाई व एडिशनल एसपी के कार्यों को जमकर तारीफ की हैं बता दे कि यहां आने वाला हर नागरिक पुलिस की कार्यवाही से सन्तुष्ट होकर ही अपने घर की ओर जाता है
एडिसनल एसपी ने लोगों की शिकायतें सुनकर और मौके पर समाधान करते हुए समस्याओं से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को फोन कर आवश्यक निर्देश दिए इस दौरान उमरिया के विभिन्न क्षेत्रों से फरियादी अपनी शिकायत लेकर आए हुए थे शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने संबंधित को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए
एसपी ने शिकायतें संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित करते हुए इन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। एडिसनल एसपी ने वहां पर मौजूद अधिकारियों को लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को लंबे समय तक न रखा जाए उसकी जांच कर उचित व त्वरित कार्यवाही की जाए