अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नेताओं के गढ़ में विकास की ‘कीचड़’ में फंसी जनता की आस जनता पूछ रही कहां गए कद्दावर नेता रिपोर्ट हरी प्रसाद यादव 

WhatsApp Group Join Now

नेताओं के गढ़ में विकास की ‘कीचड़’ में फंसी जनता की आस जनता पूछ रही कहां गए कद्दावर नेता

रिपोर्ट हरी प्रसाद यादव 

 

अनूपपुर में बड़े बड़े नेताओं के बीच जनता का सवाल गूंज रहा है कि आखिर जैतहरी से महुदा चांदपुर धुरवासिन कोटमी परासी छोहरी जमुना कॉलरी से बदरा तक को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की बदहाली पर किसी का ध्यान क्यों नहीं गया। जिले में प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल हों, पुष्पराजगढ़ के विधायक फंदेलाल सिंह हों, अनूपपुर विधायक पूर्व मंत्री बिसाहुलाल सिंह हों या शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह,सभी इसी जिले में निवास और ताल्लुक रखते हैं और सभी कांग्रेस बीजेपी के कद्दावर नेता हैं,लेकिन इसके बावजूद इस सड़क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।

 

स्थानीय लोग बताते हैं कि इस सड़क पर चाय तक की दुकान चलाने वालों का व्यापार इसी रास्ते की मार झेल रहा है। विकास की बयार बहने का नाम नहीं ले रही और आम लोगों की जिंदगी इस सड़क के गड्ढों और कीचड़ में फंसकर रह गई है। यह pwd की सड़क विधायक पूर्व मंत्री बिसाहुलाल सिंह के अपने गृह ग्राम परासी से होकर गुजरती है,लेकिन लगता है जैसे यह सड़क उनकी नजरों से ओझल हो गई हो।

 

लोगों का कहना है कि जिस सड़क को लेकर नेताओं ने कभी विकास का सपना दिखाया था, आज वहीं कीचड़ का विकास दिख रहा है। रोजाना कीचड़ भरे इस रास्ते पर लोगों का गिरना और दुर्घटनाओं का शिकार होना आम बात हो गई है। गहरे गड्ढे राहगीरों की जान के लिए खतरा बन गए हैं और स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी जिंदगी इसी कीचड़ में धंसती जा रही है।

 

जनता इन बड़े नेताओं से सवाल पूछ रही है कि आखिर उनका विकास कब इस सड़क तक पहुंचेगा। लोगों का कहना है कि यह सड़क आंसू बहा रही है और जनता की आवाज बुलंद हो रही है कि अब ज्यादा इंतजार नहीं हो पा रहा। सवाल यही है कि क्या इन बड़े नेताओं की नजर में इस सड़क की कोई अहमियत नहीं है या फिर जनता की परेशानी उनके लिए मायने नहीं रखती

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment