चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल : बहला-फुसलाकर लोगों का किया जा रहा था धर्म परिवर्तन
बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. यहां चंगाई सभा की आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. पुलिस ने शिकायत मिलने पर छापेमारी की और मौके से एक पास्टर को गिरफ्तार किया है. यह मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है.
पुलिस ने दिनेश कुमार अयाम की शिकायत पर ग्राम पंचायत सरुवत में चल रहे चंगाई सभा में छापेमारी की. इस कार्रवाई में सामने आया कि यहां ग्रामीणों को भ्रामक जानकारी दी गई. इन्हें बीमारी का इलाज करने और झूठी जानकारी देकर एकत्रित किया गया था. आरोपी पास्टर को भोले भाले लोगों की धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाकर धर्म परिवर्तन कराया जाना पाया गया. साथ ही मौके से बाइबिल और अन्य धर्म प्रचारक सामग्री बरामद की गई.
थाना प्रभारी बसंतपुर, भारत ध्वज सिंह ने बताया कि आज दिनेश कुमार अयाम द्वारा लिखित शिकायत मिली थी कि क्षेत्र के बाहर से आए अजय नामक वयक्ति ग्राम सरुवत में आकर सीधे-साधे, भोले-भाले आदिवासी लोगों का धर्म परिवर्तन कर रहा था