जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विधायक के नेतृत्व में लोगो ने किया श्रमदान
रिपोर्टर हुकुम सिंह
![]()
![]()
नौरोजाबाद जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत वार्ड नंबर 15 छपरा तालाब में चलाया गया विशेष अभियान शासन के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में स्थित जल स्रोतों, नदी, तालाबों, कुआ, बावड़ी तथा अन्य जल स्रोतों का अविरल बनाए जाने हेतु जलीय संरचनाओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन का कार्य किया जाना आवश्यक है उक्त उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा दिनांक 30 मार्च से 30 जून 2025 तक विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर नगर परिषद नौरोजाबाद में वार्ड क्रमांक 15 खेर माता मंदिर से उक्त अभियान का आरंभ विधायक शिव नारायण सिंह के द्वारा किया गया जिसमें विधायक द्वारा लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताते हुए स्वच्छता जागरूकता हेतु मंदिर परिसर में सभी लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता श्रमदान गतिविधि का आयोजन किया गया एवं वार्ड नंबर 15 आंगनबाड़ी केंद्र में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया एवं आंगनबाड़ी में पाई गई कमियों को जल्द सुधार करने एवं कार्य कराने के लिए नगर पालिका के संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए गए,तथा वार्ड नंबर 15 स्थित छपरा तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत साफ सफाई तथा स्वच्छता जागरूकता हेतु स्वच्छता श्रमदान किया गया वार्ड क्रमांक 15 स्थित छपरा तालाब में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत जलीय संरचनाओं के उन्नयन कार्य हेतु किया जा रहा है उक्त अभियान मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में चलाया गया l जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 क्योंकि आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को वार्ड नंबर 15 छपरा तालाब में आयोजित किया गया,उक्त अभियान में माननीय विधायक शिवनारायण सिंह,मनीष सिंह,मंडल अध्यक्ष राजेश यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष नईम बेग ,संजय सोनी ,झाला नरेश पटेल ,वार्ड नंबर 14 की पार्षद दीपा प्रजापती,एवं पर्वत सिंह , पूर्व मंडल अध्यक्ष राम मिलन यादव , गणमान नागरिक सुंदर यादव ,शरद सिंह, लक्ष्मण साकेत दिलीप प्रजापति एवं वार्ड वासी ,कर्मचारी गढ़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।