अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

गांधीनगर में माता के जगराता में पूरी रात झूमा गांधीनगर भक्ति भाव में डूबे लोग

WhatsApp Group Join Now

गांधीनगर में माता के जगराता में पूरी रात झूमा गांधीनगर
भक्ति भाव में डूबे लोग

अमलाई। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 3 गांधीनगर में भक्ति भाव से नवरात्रि मनाई गयी यहां आयोजित माता का जगराता कार्यक्रम को देखने के लिए कोयलांचल एवं ग्रामीण अंचल उमड़ पड़ा। श्री श्री नवदुर्गा उत्सव समिति सोडा फैक्ट्री गांधीनगर के तत्वाधान में आयोजित माता के जगराता कार्यक्रम में मां के भक्त श्री बृज किशोर बावरा मथुरा के कलाकारों द्वारा एक से एक देवी गीत प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया

सर्वप्रथम माता रानी की आरती की गई। जगराता कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा जीवंत झांकियां की प्रस्तुति भी दी गई। श्री श्री नवदुर्गा उत्सव समिति गांधीनगर के अनिल अग्रवाल टीटू, सुरेंद्र गुप्ता ,संतोष अभिषेक गुप्ता ,विश्वनाथ, अरुण विश्वकर्मा अपनी पूरी टीम के साथ व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता नगर परिषद बकहो के उपाध्यक्ष वैभव विक्रम सिंह, रामनारायण उरमालिया ,चंद्रिका द्विवेदी, सतीश तिवारी ,राकेश तिवारी गुड्डू ,आनंद केसरवानी, मंडल अध्यक्ष वेंकट नगर विजय राठौर ,पार्षद पवन कुमार चीनी, पार्षद सौरभ कुमार, रविंद्र गुप्ता ,अर्चना यादव दीपक, रंजन सोनी ,हर छठी बैगा हित हजारों की संख्या में माता के सेवकों ने जगराता का आनंद लिया

यहां श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ थी कि पुलिस प्रशासन के लिए भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा था उसके बावजूद भी भक्तगण अनुशासन के साथ जगराता का आनंद लेते रहे। शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर आगंतुकों एवं श्रोताओं को खीर वितरित किया गया पूरी रात भक्ति भाव का माहौल बना रहा ।नगरवासियो ने जगराता कर्यक्रम को ऐतहासिक एवं यादगार बताया। कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान करने में आदर्श मिश्रा ,राजा यादव अभय गुप्ता ,अमित गुप्ता, प्रदीप गुड्डू साहू ,गुल्लू केवट ,अनिल केवट ,सुनील केवट ,पवन योगी आनंद यादव ,साहब विश्वकर्मा ,विकी, गुनगुन, नीरज राय रोहित विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment