गंगा स्नान करने जा रहे लोग भीषण सड़क हादसे का हुए शिकार
फर्रुखाबाद. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार और टेंपों की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि सास और बहू की जान चली गई. वहीं घटना में 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.
बता दें कि घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सकवाई के पास उस वक्त घटी, जब कुछ लोग टेंपो में सवार होकर गंगा स्नान करने के लिए पांचाल घाट जा रहे थे. इसी दौरान कार और टेंपो के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. हादसे के बाद टेंपो पलट गया. घटना को देख आसपास मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी