अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

100 से अधिक घर तोड़ने के नोटिस से भड़के लोग, देर रात कलेक्टर बंगले का किया घेराव

WhatsApp Group Join Now

100 से अधिक घर तोड़ने के नोटिस से भड़के लोग, देर रात कलेक्टर बंगले का किया घेराव

रायगढ़। शहर के जेल पारा से सटे मोहल्ले में प्रस्तावित मरीन ड्राइव निर्माण का स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया है। अपने घरों को तोड़ने के नोटिस मिलने से नाराज सैकड़ों लोग शुक्रवार देर रात सड़कों पर उतर आए और कलेक्टर बंगले का घेराव कर दिया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्हें बिना पूर्व सूचना के जबरन उजाड़ा जा रहा है। लोगों का कहना है कि वर्षों से वे यहां रह रहे हैं और अचानक मरीन ड्राइव परियोजना के नाम पर उनके आशियाने छीनने की कोशिश की जा रही है।

बताया जा रहा कि बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए नया शनि मंदिर से लेकर जेल पारा होते हुए जूट मिल के पीछे (छठ पूजा स्थल तक) मरीन ड्राइव बनना है, जिसके जद में लगभग 100 से अधिक घर आ रहे हैं। जिसको तोड़ने को लेकर नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। जिससे लोग भड़के हुए हैं।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment