पति-पत्नी और 2 बेटियों पर गिरी बिजली, चारों की जिंदा जलने से गई जान, मंजर देख कांप उठे लोग
प्रयागराज. जिले में कुदरत का कहर बरपा है. आसमानी बिजली गिरने से 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है. चारों हादसे के वक्त सो रहे थे. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना का मंजर देख लोग कांप उठे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
बता दें कि घटना बीती रात बारा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा हल्लाबोल गांव में घटी है. जहां पति, पत्नी और 2 बेटियां मड़ई के अंदर 2 चरपाई डालकर सो रहे थे. खराब मौसम के बीच मड़ई पर बिजली गिर गई. बिजली गिरने से मड़ई में और चरपाई में आग लग गई. घटना में चारों की जिंदा जलकर मौत हो गई. सुबह चारों की जली लाश देख लोगों के मुंह से चीख निकल गई.