अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

JCB पर चढ़े लोग, कांग्रेस पार्षद के साथ मिलकर लोगों ने किया हंगामा, मटन मार्केट हटाने पहुंची थी निगम की टीम

WhatsApp Group Join Now

JCB पर चढ़े लोग, कांग्रेस पार्षद के साथ मिलकर लोगों ने किया हंगामा, मटन मार्केट हटाने पहुंची थी निगम की टीम

 

खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa ) में अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। लोग नगर निगम (Municipal council) के जेसीबी (JCB) मशीन पर चढ़ गए और कार्रवाई का विरोध किया। बताया गया कि प्रशासन की टीम मटन मार्केट (Mutton Market) हटाने के लिए पहुंची थी। हंगामा बड़ा तो नगर निगम के अधिकारी बिना अतिक्रमण हटाए मौके से वापस लौटे।

मंगलवार को नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए शहर के बुधवारा बाजार पहुंची। निगम की टीम मटन मार्केट हटाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान वह लोगों की भीड़ लग गई। वहीं कांग्रेस पार्षद इकबाल कुरैशी भी आ गए और अधिकारियों को मटन मार्केट नहीं हटाने की चेतावनी दी।

वहां मौजूद भीड़ ने जमकर हंगामा किया, यही नहीं लोग निगम की जेसीबी मशीन पर खड़े हो गए और रास्ता रोक दिया। विरोध बड़ा तो निगम के अधिकारी बिना कार्रवाई के ही लौट गए।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment