पीडीएस चावल से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले से आए दिन पीडीएस चावल की कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे है. आज सोमवार को पीडीएस चावल से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया गया है. फिलहाल, इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
यह मामला इंदरगढ़ का है. दरअसल, सेवड़ा एसडीएम अशोक अवस्थी को सूचना मिली थी कि पीडीएफ का चावल बाजार में बिकने जा रहा है. सूचना के आधार पर एसडीएम ने इंदरगढ़ तहसीलदार मनोज दिवाकर को चेकिंग करने को कहा और इस तरह मंडी गेट के सामने 163 बोरी चावल पकड़ा गया. जो कि 90 क्विंटल से ज्यादा था.
इंदरगढ़ तहसीलदार मनोज दिवाकर ने चावल की बोरियां जब्त कर लिया है. पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह ये चावल भगुआपुरा से डबरा ले जा रहा था. बता दें कि बीते दिनों इंदरगढ़ में राजभोग आटा मिल पर दबिश दी थी. जहां 350 बोरी पीडीएस गेंहू जब्त किया था.
साथ ही 56 बोरी आटा भी बरामद किया गया था. सवाल खड़ा होता है कि आखिर कब गरीबों के हक पर डाका डाला जाते रहेगा? कब प्रशासन कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी?