अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पायल मोदी ने जहर खाने से पहले लिखा सुसाइड नोटः 5 पेज के Suicide नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और 5 अन्य पर ये आरोप

पायल मोदी ने जहर खाने से पहले लिखा सुसाइड नोटः 5 पेज के Suicide नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और 5 अन्य पर ये आरोप

भोपाल। पायल मोदी ने जहर खाने से पहले लिखा कथित 5 पेज का सुसाइड नोट सामने आया है। पायल मोदी जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक की पत्नी है। कल जहर खाकर जान देने की कोशिश की, उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कथित सुसाइड नोट वायरल हुआ है। इसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और 5 अन्य लोगों पर आरोप है। चन्द्रप्रकाश पाण्डे, वेदप्रकाश पाण्डे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेष पंजाबी पर परेशान करने का आरोप है। कंपनियों पर CGST, FFSI, EOW, ED के छापे डलवाने का भी आरोप है। पुलिस का कहना है- परिजन ने कही है सुसाइड नोट की बात, फिलहाल सुसाइड नोट जब्त नहीं किया पर जांच में शामिल किया जाएगा।

ईडी को सर्चिग में 72.50 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली थी। विभिन्न कम्पनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मिली है। ईडी को कई दस्तावेज, 25 लाख नकदी और लग्जरी कारें मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। ईडी ने कम्पनी की एफडी के 6.26 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिए। ईडी ने बुधवार को भोपाल के बिट्टन मार्केट, शाहपुरा स्थित आवास,

सीहोर स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री, मुरैना में कार्रवाई की थी।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV