अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

किसानों से रिश्वत मांगने वाली पटवारी निलंबित, कलेक्टर ने की कार्रवाई

किसानों से रिश्वत मांगने वाली पटवारी निलंबित, कलेक्टर ने की कार्रवाई

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किसानों से रिश्वत की मांग करने वाली पटवारी को निलंबित कर दिया है। महिला पटवारी नामांतरण बटवारा, केसीसी तथा अन्य राजस्व संबंधित कार्यों से जुड़े हुए मामले में मोटी रकम लेने का काम करती थी, जिससे अन्नदाता काफी परेशान थे। शिकायत के बाद रिश्वतखोर महिला पटवारी पर निलंबन की गाज गिरी है।

दरअसल मामला भिंड जिले के मिहोना तहसील का है। तहसील में पदस्थ बीना राजावत किसानों से काम के एवज में मोटी रकम मांगती थी। गरीब अन्नदाताओं के पास मोटी रकम नहीं होती थी, तो पटवारी साहिबा गरीबों को कार्य को नहीं करती थी। मिहोना क्षेत्र के किसानों ने पूर्व में भिंड कलेक्टर संदीव श्रीवास्तव से इसकी शिकायत की थी।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV