राहगीरों को चहलकदमी करते दिखा बाघ, वीडियो बनाकर किया वायरल
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है। यही कारण है कि देश के कोने-कोने से पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करने आ रहे हैं। हालांकि अब पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ सड़कों में भी स्वच्छंद विचरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही नजारा आज पन्ना-अमानगंज मुख्य मार्ग में देखने को मिला। जहां सड़क क्रॉस करते राहगीरों को एक बाघ दिखाई दिया।
बाघ को देख दोनों तरफ से राहगीरों के वाहनों के पहिए थम गए।।जिसके बाद बाघ की चहलकदमी को राहगीरों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। जो सोशल वीडियो पर शेयर कर दिया। वहीं अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पीटीआर में एक सैकड़ा से अधिक बाघ हो गए हैं। जिसके चलते पीटीआर के आस-पास के क्षेत्र सहित अक्सर पन्ना-अमानगंज मुख्य मार्ग में राहगीरों को सड़क क्रॉस करते हुए बाघ दिखाई देते है। हां लेकिन उक्त मार्ग में पूर्व में सड़क हादसे में दो बाघों की मौत भी हो चुकी है।