---Advertisement---

रेलवे स्टेशन कोतमा में पानी के लिए भटकते यात्री पांच दिनो से पानी की सप्लाई बंद

Avatar
By
Last updated:

रिपोर्ट दीपेश जैन

कोतमा रेलवे स्टेशन में 10 जून 2024 से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद है जिसका कारण बताया गया की प्लेटफार्म नंबर एक और प्लेटफार्म नंबर दो के साथ रेलवे कॉलोनी में पानी सप्लाई करने वाला पंप खराब हो जाने की वजह से पानी की सप्लाई बाधित है तब देखा यह गया कि तब से लेकर आज दिनांक 17 जून तक प्लेटफार्म नंबर एक और प्लेटफार्म नंबर तीन से यात्रा करने वाले हजारों यात्री प्यास से भटकते रहते हैं एवं रेलवे स्टेशन कोतमा प्रबंधक के द्वारा प्लेटफार्म नंबर एक और प्लेटफार्म नंबर तीन में संवेदनशीलता दिखाते हुए पानी की अस्थाई व्यवस्था भी नहीं की गई

स्टेशन प्रबन्धक कक्ष के बाहर केवल दो मटके रखे हैं स्टाफ के पीने के लिए चार मटके बताया गया झूठ बोला गया जबकि कोई भी समझदार व्यक्ति कम से कम चार-चार मटके रखवा सकता था पीने की व्यवस्था कर सकता था जब उनसे बात की गई क्या इसके लिए किन्हीं समाजसेवियों से बात की गई या नगर पालिका अध्यक्ष से बात की गई की पानी की कोई अस्थाई व्यवस्था बनाई जावे तब जानकारी यह लगी कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार से किसी से कोई सहयोग की अपेक्षा नहीं की गई ना ही जरूरत समझी गई

जिसका खामियाजा यात्रा करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ा और प्यास से परेशान होते रहे एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन जब ट्रेन रुकने वाली होती है कई यात्री अपने हाथ में पानी की बोतल लेकर तैयार रहते हैं कि हम ट्रेन से उतर के तुरंत पानी भरेंगे और अपनी प्यास को बुझायेंगे परिवार के साथ बच्चे भी रहते हैं लेकिन कोतमा रेलवे स्टेशन की दुर्दशा यह है कि पानी की आस लगाना पाप हो गया है

यहां पीने को पानी उपलब्ध नहीं शहडोल संभाग की नवनिर्वाचित सांसद महोदय हिमाद्री सिंह के द्वारा ऐसे संवेदनशील विषयों पर संज्ञान न लेना आम जनता को काफी दुखी कर रहा है रेलवे डीआरएम बिलासपुर को ट्विटर के माध्यम से लोगों ने इस बात से अवगत कराया है,फिर भी किसी भी प्रकार से सुधार दिखाई नहीं दे रहा है

इनका कहना है

पिछले पांच दिनों से पानी का बोर खराब होने की वजह से पानी सप्लाई बाधित है

एच के राय
स्टेशन प्रबन्धक कोतमा

 

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment