अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

परमानंद गिरि महाराज ने ‘कुत्तों’ से की संतों की तुलना, उज्जैन में संत समाज ने फूंका पुतला

WhatsApp Group Join Now

परमानंद गिरि महाराज ने ‘कुत्तों’ से की संतों की तुलना, उज्जैन में संत समाज ने फूंका पुतला

उज्जैन. युगपुरुष परमानंद गिरि महाराज ने हरिद्वार में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में संतों की तुलना ‘कुत्तों’ कर दी. ऐसे में उनके इस बयान से सांधु-संत नाराज हो गए हैं. आज सोमवार को उज्जैन के खाक चौक पर संतों ने परमानंद गिरि महाराज का पुतला दहन कर नाराजगी जाहिर की.

 

इस दौरान पंचायती निरंजनी अखाड़े के महंत सुरेशानंद पुरी सहित कई संतों ने महाराज के बयान की कड़ी निंदा की. महंत सुरेशानंद पुरी ने कहा कि ‘एक जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की अमर्यादित और अपमानजनक भाषा का प्रयोग संत समाज की गरिमा के विपरीत है.

उन्होंने संतों और महंतों की तुलना कुत्तों से करते हुए कहा था कि जो कुत्ता होता है, वही अगले जन्म में महंत बनता है. यह संत परंपरा का घोर अपमान है’.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment