एफ.एल.एन. मेले में बच्चों की प्रतिभा दमकी, अभिभावकों ने की सराहना
रिपोर्ट भरत रावत
डबरा। आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को जनपद शिक्षा केन्द्र उबरा के अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय बुजुर्ग में एफ.एल.एन. (Foundational Literacy and Numeracy) मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले में विद्यालयों के बच्चों ने साक्षरता एवं अंकज्ञान से जुड़ी अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विवेक कुमार चोकोरिया (BRCC-डबरा), मदन मोहन शर्मा (BAC-डबरा), सुनील भिडिण्या एफ एल एनप्रभारी ,मुकेश मौर्य (साक्षरता ब्लॉक समन्वयक डबरा), सुरेश सिरोसिया (MRC), एवं संस्थार प्रमुख ममता सागौरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार किया गया।
मेले में सभी सीएसी ने अपने-अपने जनशिक्षा केन्द्रों में विद्यार्थियों के ज्ञान स्तर की मॉनिटरिंग की। बच्चों ने गणित, भाषा एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित खेलों, चार्टों व प्रोजेक्टों के माध्यम से सीखी गई बातें प्रदर्शित कीं। पालकगणों ने भी मेले में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विद्यार्थियों की सराहना की।
इस अवसर पर सभी CAC सहित शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बालकों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक कौशल को बढ़ावा देना तथा समुदाय को शिक्षा की गुणवत्ता से जोड़ना रहा।


















