अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में पेंट्रीकार के वेंडर पर चाकू से हमला, यात्रियों में फैली दहशत

गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में पेंट्रीकार के वेंडर पर चाकू से हमला, यात्रियों में फैली दहशत

 

जबलपुर। भारतीय रेल और भारतीय रेल में चलने वाले यात्री दोनों ही भगवान के भरोसे चल रहे हैं। जी हां यह बात इसलिए कहीं जारी है क्योंकि बार-बार हो रहे ट्रेनों में हो रही लूट, नकबजनी , जहर खुरानी जैसी घटनाएं बता रही है कि इंडियन रेलवे में सबकुछ आल इस वेल नहीं है। ताजा मामला होशंगाबाद जिले के पिपरिया रेलवे स्टेशन का है जहां पर गंगा कावेरी एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या 12670 है के पेंट्रीकार के वेंडर पर अवैध वेंडर ने चाकू से हमला कर दिया।

दरअसल ट्रेन के जनरल कोच में सामान बेच रहे अवैध वेंडर को ट्रेन के पेंट्रीकार के वेंडर ने मना किया तो वो बहस करने लगा और देखते ही देखते अवैध वेंडर ने पैंटी कर के वेंडर पर चाकू से हमला कर दिया। हमला करते ही ट्रेन की कोच में चीख पुकार मच गई। काफी देर बाद आरपीएफ के जवान एक्टिव हुए और ट्रेन में जांच के लिए पहुंचे। लेकिन जब तक हमलावर आरोपी फरार हो चुका था।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV