पांगरी बांध परियोजना: उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया शिर्षासन आंदोलन
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील के ग्राम पांगरी में बनने वाले पांगरी बांध परियोजना को लेकर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। इस योजना का अन्नदाताओं को उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। इसी के चलते वे अब शीर्षासन आंदोलन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यह क्षेत्र पेसा कानून के तहत आता है, जहां ग्राम सभा की सहमति के बिना कोई कार्य नहीं किया जा सकता। डॉ. रवि कुमार पटेल ने कहा कि यदि सरकार अनिवार्य भू-अर्जन करती है, तो धारा 40 के तहत 75% अतिरिक्त मुआवजा देना होगा। किसानों ने पारदर्शिता और उचित प्रतिकर की मांग की।