अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पंचायत सचिव ने निलम्बित होने के बाद भी रुपये निकासी कर किया भ्रस्टाचार

WhatsApp Group Join Now

अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा जनपद अंतर्गत अधिकतर पंचायतो मे आज कल खुलेआम कोतमा जनपद के अधिकारयो के आशीर्वाद सें पंचायत सचिवों के द्वारा पंचायत के सभी कामों पर यहाँ तक की हितग्राही के कामों पर भी खुलेआम भृष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। कोतमा जनपद के अंतिम छोर मे खासकर आदिवासी आँचल होने के कारण गोड़ारु पंचायत मे जमकर भृष्टाचार किया जा रहा है वा इस पंचायत के भूतपूर्व सचिव विष्णु जायसवाल जिनके पास विचारपुर पंचायत का भी अतिरिक्त प्रभार था, दोनों पंचायत मे जमकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया, कार्यों मे लापरवाही बरतने पर इन इनको को निलंबित भी किया गया था, पर भृष्टाचार यहाँ भी नहीं रुका, निलंबित होने के बाद भी दोनों पंचायतो सें इनके द्वारा पैसो का निकासी कर खुलेआम भ्रष्टाचार किया गया।

कार्यों मे लापरवाही बरतने पर गोड़ारु वा विचारपुर सचिव विष्णु जायसवाल को मुख्य कार्यपालीन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर के द्वारा दिनाक 7 मई 2025 को आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव सें निलंबित कर दिया गया था, पर सचिव विष्णु जायसवाल के द्वारा आदेश को ठेंगा दिखाते हुए 9 मई 2025 को विचारपुर वा 11 मई 2025 को गोड़ारु पंचायत सें पैसो का निकासी कर खुलेआम फर्जीवाड़े का प्रमाण खुद दिया है, लवकुश जायसवाल ने जनसुनवाई मे जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत कर जल्द सें जल्द जांच कराकर अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment