अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

छत्तीसगढ़ की पल्लवी देवांगन ने नागपुर में लहराया परचम ,मिला मिस नागपुर 2025 का खिताब देशमुख क्रिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कई राज्यों की प्रतिभागियों को दी मात

WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ की पल्लवी देवांगन ने नागपुर में लहराया परचम ,मिला मिस नागपुर 2025 का खिताब

देशमुख क्रिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कई राज्यों की प्रतिभागियों को दी मात

 

एमसीबी। जिले के मनेन्द्रगढ़ की रहने वाली प्रतिभाशाली युवती पल्लवी देवांगन ने महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मिस नागपुर 2025 का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने देशभर से पहुँची प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया जिससे पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा है।

 

प्रतियोगिता का आयोजन

 

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता “नागपुर फैशन आइकन 2025” शीर्षक से आयोजित की गई थी जिसका आयोजन देशमुख क्रिएशन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का भव्य आयोजन श्री लोहाना सेवा मंडल भवन, नागपुर (महाराष्ट्र) में किया गया।

इस मंच पर मिस्टर, मिस, टीन्स और मिसेस चारों कैटेगरी में देशभर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पूरे आयोजन का संचालन सागर देशमुख और उनकी टीम के मार्गदर्शन में किया गया।

 

पल्लवी देवांगन का प्रदर्शन

 

मनेन्द्रगढ़ से प्रतियोगिता में शामिल होने गई पल्लवी देवांगन ने प्रतियोगिता में अपने आत्मविश्वास, संवाद कौशल, तर्क बुद्धि और व्यक्तित्व के आकर्षण से निर्णायकों का दिल जीत लिया। कई राउंड की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद उन्होंने अंततः “मिस नागपुर 2025” का ताज हासिल किया।।उनकी कैटवॉक, प्रश्नोत्तरी सत्र में समझदारीपूर्ण उत्तर और पारंपरिक परिधान में प्रस्तुति ने निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया।

 

पल्लवी देवांगन की भावनाएँ

 

पुरस्कार जीतने के बाद एक विशेष बातचीत में पल्लवी देवांगन ने कहा की छत्तीसगढ़ से आकर यहाँ प्रतियोगिता में हिस्सा लेना आसान नहीं था। अलग राज्य, अलग माहौल और इतने प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के बीच रहना चुनौतीपूर्ण था लेकिन ईश्वर, माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से यह सफलता मिली। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल उनकी नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और एमसीबी जिले की युवा पीढ़ी की प्रेरणा है। पल्लवी देवांगन ने बताया कि वे आगे नेशनल लेवल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने की तैयारी कर रही हैं और इसके लिए निरंतर मेहनत कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुत करें।

 

परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर

 

पल्लवी की इस सफलता की खबर फैलते ही मनेंद्रगढ़ और आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय नागरिकों, शिक्षकों और मित्रों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि पल्लवी ने साबित कर दिया है कि छोटे शहरों की बेटियाँ भी बड़े मंचों पर अपनी पहचान बना सकती हैं।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment