अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पत्नी की पिटाई से दर्दनाक मौत, शराबी पति गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

पत्नी की पिटाई से दर्दनाक मौत, शराबी पति गिरफ्तार

गांव के पंचायत भवन के पास घटा दिल दहला देने वाला हादसा

अंबिकापुर। बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम कदनई में 22 मई की रात घरेलू हिंसा की एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अनूक राम मझवार अपनी पत्नी सुनिता के साथ गांव के पंचायत भवन के पास अलग रह रहा था। घटना की शाम वह शराब पीकर घर आया और किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद करने लगा। देखते ही देखते विवाद हिंसा में बदल गया और उसने पत्नी की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी

पिटाई से बचने के लिए सुनिता रात करीब 9 बजे पड़ोसी हीरमोहन के घर भाग गई, लेकिन नशे में चूर अनूक का गुस्सा नहीं थमा। वह वहां पहुंचा और पत्नी को बाल पकड़कर खींचते हुए वापस अपने घर ले गया, जहां फिर से उसकी पिटाई की। रातभर की इस प्रताड़ना ने सुनिता की सुबह होने से पहले ही जान ले ली

घटना की जानकारी आरोपी के भाई गोवर्धन मझवार ने बतौली थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट में मारपीट से मौत की पुष्टि होते ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में बतौली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सीपी तिवारी सहित आरक्षक राजेश खलखो, संतोष बरवा, रामदेव, भगलू राम, आनंद, दीपक पाण्डेय, रवि नारायण, अशोक खेस्स, इजहार, एवं महिला आरक्षक किरण ताण्डे की अहम भूमिका रही

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment