इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की शानदार पहल
अकादमिक गुणवत्ता बढ़ाने के पद्मश्री से सम्मानित प्रो ए पी दास को बुलाया गया IGNTU में
अकादमिक और शोध की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के द्वारा प्रभारी कुलपति के दिशा निर्देशन में पहल की गई।जिसके अंतर्गत विभिन्न विषयों के ख्यातिलब्ध विद्वानों को विश्व विद्यालय में बुलाकर उनका लेक्चर कराया जा रहा है जिसके अंतर्गत पद्मश्री से सम्मानित प्रो ए पी दास जो कि जीव विज्ञान के क्षेत्र में एक अत्यंत प्रतिष्ठित वैज्ञानिक है और तमिलनाडु केंद्रीय विश्व विद्यालय के कुलपति भी रह चुके है।इनके द्वारा विज्ञान संकाय के शिक्षकों विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शोध के लिए प्रोत्साहित किया गया और राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय संस्थाओं के रिसर्च प्रोजेक्ट प्राप्त करने के लिए जानकारी दी साथ ही प्रो ए पी दास के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में शोध की महत्व की विशेष चर्चा की गई।इस दौरान प्रभारी कुलपति ने कहा कि किसी विश्व विद्यालय की पहचान उसके उत्कृष्ट शोध से होती है।इसलिए ये कार्यक्रम विश्व विद्यालय को नई ऊंचाई प्रदान करने में अत्यंत उपयोगी होगा।इस कार्यक्रम में डीन एकेडमिक प्रो भूमिनाथ त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि ये कार्यक्रम चलता रहेगा और प्रो एपी दास की तरह ही विभिन्न विषयों के प्रतिष्ठित विद्वानों के द्वारा समय समय पर व्याख्यान होते रहेंगे।इस कार्यक्रम में प्रो तरुण ठाकुर,प्रो पूनम शर्मा प्रो टी शेखर सहित विज्ञान संकाय के अनेक शिक्षक शामिल हुए