अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बागेश्वर धाम के लिए पदयात्रा रवाना

बागेश्वर धाम के लिए पदयात्रा रवाना

कोतमा- नगर के बस स्टैंड माँ शैल पुत्री भक्ति मंडल समिति के द्वारा बालाजी बागेश्वर धाम गढा के लिए भक्तों को 14 फरवरी शुक्रवार को रवाना किया गया।
पदयात्री धार्मिक भजन करते हुए आस्था पूर्वक बागेश्वर धाम छतरपुर 24 फरवरी को पहुंच जाएंगे ।समिति के कौशल मिश्रा ने बताया कि बालाजी बागेश्वर धाम पदयात्रा के लिए लगभग 50 भक्तों ने आज पैदल यात्रा प्रारंभ कर दिया है जो की बागेश्वर बालाजी धाम तक धार्मिक नगरी भठिया एवं मैहर होते हुए पहुंचेंगे। कोतमा नगर के मुख्य मार्गो में ग़ाजेबाजे के साथ पदयात्रा भ्रमण करते हुए बालाजी बागेश्वर धाम की ओर रवाना हुए।
आज खामीडोल में विश्राम करेंगे इसी प्रकार 12 स्थान पर विश्राम करके सभी भक्तगण 24 फरवरी को बालाजी बागेश्वर धाम गढ़ा जिला छतरपुर पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। भक्तों को पार्षद श्रीमती छाया सोनी, मनोज सोनी, बृजकिशोर गुप्ता सहित अन्य लोगों द्वारा श्री फल भेंटकर मंगल यात्रा की कामना की गई।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV