अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नंदी के सींग और खाल मिलने से ग्रामीणों में आक्रोशः दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात थाने का घेराव

नंदी के सींग और खाल मिलने से ग्रामीणों में आक्रोशः दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात थाने का घेराव

बुरहानपुर। जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारोला से तीन दिन पहले लापता नंदी के अवशेष (सींग और खाल) मिलने से जमकर बवाल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात थाने का घेराव कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने की जानकारी के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।

बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के सारोला गांव में गांव का नंदी (सांड) तीन दिन से लापता होने पर ग्रामीणों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। ग्रामीणों द्वारा भी नंदी को तलाश करना शुरू कर दिया था इसी बीच गांव के पास ही डेम पर नंदी की सींग और खाल बरामद हुई जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया

और सभी ग्रामीण देररात शिकारपुरा थाना पहुंचे, जहां थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच प्रारम्भ कर कुछ अज्ञात व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV