चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर पुलिस द्वारा मोटरसाईकल से अवैध शराब ले जा रहे दो व्यक्तियो के ऊपर कि गई कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर्र रहमान द्वारा अवैध शराब की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मंसूरी, एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय सुमित कैरकेट्टा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही
दिनाँक 30/06/2025 को दो व्यक्ति एक बिना नम्बरी काले–नीले रंग कि एच.एफ. डिलक्स मोटरसायकल में अवैध शराब ले जा रहे थे जिन्हें ग्रामीणों ने रोक कर रखे हैं ग्रामीणों कि सुचना पर बताये स्थान अशोक गुप्ता के घर के पास ग्राम सिंघौरा बाजार गये तो दो व्यक्ति बिना नम्बरी काले–नीले रंग कि एच.एफ. डिलक्स मोटरसायकल में अवैध शराब रखे थे उनसे पुछ ताछ कि गई तो चालक अपना नाम मुन्ना यादव पिता शंकरलाल यादव उम्र 25 वर्ष व पीछे बोरी में भरी शराब पकडे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हल्कोई यादव पिता हिसाबी यादव उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी गोपालपुरा थाना कोतवाली जिला छतरपुर का होना बताये चैक किया तो एक सफेद रंग कि बोरे के अंदर दो कार्टून में पावर 10000 बीयर केन 48 नग कुल 24 लीटर किमती 5760 व एक कार्टून में हंटर बीयर 09 बोतल किमती 1980 रूपये कुल अंग्रेजी शराब 29.850 लीटर कुल किमती 7740 रुपये कि देशी अंग्रेजी शराब पाई गई तथा घटना में प्रयुक्तं एचएफ डिलक्स मोटरसायकल किमती 80000 रुपये कि जो विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया अप. धारा 34 (ए) अबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी वेंकटनगर अमरलाल यादव,आर. 281 सोनू पर्ते का सराहनीय योगदान रहा।