आज से माँ नर्मदा पुराण
धूनी अखाड़ा में आयोजन
करेली। पतित पावनी माँ नर्मदा के दर्शन मात्र से पुण्य लाभ मिलता है। नर्मदा पुराण, नर्मदा नदी से जुड़ी कथाओं का संग्रह है. यह कथा स्कंद पुराण में मिलती है. नर्मदा पुराण कथा में नर्मदा नदी के जन्म, परिक्रमा, और महत्ता से जुड़ी बातें बताई गई हैं. नर्मदा पुराण कथा में
नर्मदा नदी के जन्म की कथा स्कंद पुराण में मिलती है. नर्मदा नदी को भगवान शिव की पुत्री माना जाता है. नर्मदा नदी को कुंवारी नदी के नाम से भी जाना जाता है. नर्मदा नदी के दर्शन स्नान करने से पाप धुल जाते हैं और अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. नर्मदा नदी की परिक्रमा करने से सभी तीर्थों का पुण्य मिलता है. नर्मदा के विविध रहस्य की जानकारी से ओतप्रोत माँ नर्मदा पुराण का आयोजन
30 जनवरी से 5 फ़रवरी 25 तकसमय:- दोपहर 2 से 5 बजे तक स्थान धूनी अखाड़ा के सामने राधावल्लभ वार्ड करेली में
आयोजक राज राजेश्वरी महिला मंडल करेली द्वारा किया जा रहा है। कलश यात्रा से महापुराण का शुभारंभ होगा। पंडित बाल व्यास आकाश वैष्णव श्रीधाम वृन्दावन कथा वाचन करेंगे। सभी से नर्मदा पुराण की कथा श्रवण का आग्रह किया है।
फ़ोटो..पंडित आकाश वैष्णव