अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मातृत्व पोषण कार्यक्रम अंतर्गत मैदानी कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन”

WhatsApp Group Join Now

मातृत्व पोषण कार्यक्रम अंतर्गत मैदानी कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन”

आगर मालवा/मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से मैदानी स्तर पर पदस्थ सीएचओ, एएनएम के अर्द्ध दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश निगवाल के निर्देशन में तथा न्यूट्रेशन इंटरनेशनल के सहयोग एन आर सी भवन आगर,विकास खण्ड आगर में किया गया!

प्रशिक्षण के दौरान न्यूट्रेशन इंटरनेशनल के संभागीय सलाहकार आशीष पुरोहित द्वारा बताया गया सभी गर्भवती माताओ का प्रथम तिमाही में शीघ्र पंजीयन अवश्य करे एवं समस्त गर्भवती और धात्री महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की टैबलेट अनिवार्य रूप से प्रदान की जाए और समस्त आयुष्मान आरोग्यमंदिर पर उपलब्धता हमेशा रहे ।HMIS की विस्तृत समीक्षा उपस्वास्थ्य केंद्र वार की गई जिसमें रिपोर्ट में हो रही विसंगति की चर्चा की गई और एम सी पी कार्ड पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई सीएचओ को आयरन सुक्रोज लगाने एवं डोज के बारे में और एफसीएम इंजेक्शन के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दिन सत्र स्थल पर आवश्यक जांच एवं उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चत करने के संबंध में शासन के निर्देशों के संबंध में उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया! प्रशिक्षण आयोजन में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तुषार हरने ,ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर मानसिंह चौहान का विशेष सहयोग रहा।

प्रशिक्षण के दौरान भगवान सिंह डगवाल खंड विस्तार प्रशिक्षक, महेश भिलाला , महेश मालवीय, विकासखंड की समस्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं एएनएम आदि उपस्थित थे।

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment