अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

आदिवासियों की जमीन पर शासन द्वारा किए जा रहे कब्जे का विरोध

WhatsApp Group Join Now

लोकेशन धार रिपोर्टर शैलेंद्र जोशी मोबाइल नंबर 9827 214 749

आदिवासियों की जमीन पर शासन द्वारा किए जा रहे कब्जे का विरोध

[ शैलेंद्र जोशी ]

आज जिला कलेक्टर कार्यालय पर मांडव और उसके आसपास के आदिवासी ग्रामीण सुलीबरडी पलासिया धानी केकड़ीपुरा खोकरिया सिरसोदा पंचायत के ग्रामीण आदिवासी जन ने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपते

हुए प्रशासन को इस बात से अवगत कराया की हम बरसों से इस जमीन पर हाफिज काबिज होकर यहां पर खेती-बाड़ी कर रहे हैं यही हमारे जीवन यापन का एकमात्र जरिया है लेकिन सरकार ने उन्हें जबरन जमीन खाली करने के नोटिस थमा दिए बारिश का समय है खेतों में हमारी जमीन पर फसल खड़ी है ऐसे में यदि वहां से हमको वंचित किया जाता है तो हमारे रोजी-रोटी के भी लाले पड़ जाएंगे आज आदिवासी समुदाय के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कहा कि जल जंगल और जमीन पर तो आदिवासी का जन्मजात कब्जा है उस सरकार हमको कैसे वंचित कर रही है हम वर्षों से शोषित और पीड़ित है यह सरकार हमें और अधिक पीड़ित करने का काम कर रही है यदि सरकार को हमारी जमीन की इतनी अधिक आवश्यकता है

तो हमें जमीन के बदले में जमीन चाहिए हम किसी भी कीमत पर जमीन पर से निर्वाचित नहीं होंगे आज आदिवासी समुदाय ने 2 घंटे तक कलेक्टर का इंतजार किया भीगते हुए बारिश में भी समुदाय वहीं खड़ा रहा 2 घंटे के बाद कलेक्टर ने आकर उनके ज्ञापन को लिया पूर्व कांग्रेस विधायक पाची लाल मेडा ने भी आदिवासियों के साथ आकर प्रशासन को उनकी समस्या से अवगत कराया आदिवासियों की बात न मानने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

बाईट पुर्व विधायक पांची लाल मेडा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment