अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ऑपरेशन मुस्कान का कमाल नाबालिक को उज्जैन से खोज कर लाकर परिजनों को सोपा

WhatsApp Group Join Now

ऑपरेशन मुस्कान का कमाल

नाबालिक को उज्जैन से खोज कर लाकर परिजनों को सोपा

पुलिस चौकी फुनगा द्वारा नाबालिक युवती को ऑपरेशन मुस्कान के तारतम्य में किया दस्तयाब

पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश-भर में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है उक्त के पालन में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने जिला अनूपपुर में नाबालिक बालक-बालिकाओ की दस्तयाबी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी आरती शाक्य थाना प्रभारी संजय खलको के दिशा नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तारतम्य में किया दस्तयाब-

नाबालिक बालक-बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया जा रहा है इसी अनुक्रम मे अभियान के तहत थाना भालूमाड़ा की 17 वर्षीय अपाहिरता की माँ के द्वारा 11 फरवरी 25 को रिपोर्ट किया कि इसकी नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष 11 माह की घर से लापता है सूचना को संवेदनशीलता से लेते हुए विवेचना के दौरान नाबालिक लड़की परिवर्तित नाम पूजा को 23 मार्च 25 को नानाखेड़ा उज्जैन दस्तयाब कर लिया गया है जिसे बाल कल्याण समिति अनूपपुर के माध्यम से बाद काउंस्लिंग परिजनो के सुपुर्द कराया जायेगा दस्तयाबी की कार्यवाही से परिजनों के द्वारा काफी खुशी व्यक्त करते हुए अनूपपुर पुलिस की सराहना की है

दस्तयाबी की उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी फुनगा सोने सिंह परस्ते कोमल अरजरिया राकेश कनासे वीरसिंह पाल शामिल रहे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment