अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बारिश मे ढही पुलिया,आवागमन हुआ बाधित विभाग की लिपापोती की खुली पोल

WhatsApp Group Join Now

बारिश मे ढही पुलिया,आवागमन हुआ बाधित विभाग की लिपापोती की खुली पोल

कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया

नौरोजाबाद उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहका 82 के ग्राम छूहाई मे प्रधानमंत्री सड़क पर बनी पुलिया बारिश मे क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण सड़क के बीचोबीच बडा गड्ढा हो गया, जिस कारण चार पहिया और बड़े वाहनो का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है

पहली बारिश में ही पुलिया टूट गई लेकिन विभाग अपनी कमी छुपाने मिट्टी भर लीपापोती कर दिया लेकिन फिर वहीं हाल है प्राप्त जानकारी के अनुसार नौरोजाबाद से कोहका 82 होते हुए शहपूरा जबलपुर जाने का यह सीधा रास्ता है इसी मार्ग पर ग्राम पंचायत कोहका 82 के ग्राम छूहाई मे प्रधानमंत्री सड़क पर बनी पुरानी पुलिया बीते दिन भारी बारिश होने के कारण ढह गई है जिस कारण लगभग 15 से 20 गाँव का सड़क के माध्यम से संपर्क टूट गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी मार्ग से ज्यादा तर यात्री बसें शहपूरा जाती है और शहपूरा से इस क्षेत्र के लोगों को जबलपुर के लिए सीधे बस की मिलती है लेकिन इसी मार्ग पर बनी पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई यात्री बसे दुलहरी मार्ग का सहारा लेकर शहपूरा तक पहुंची है हालांकि उन्हें इस मार्ग से शाहपुरा पहुंचने तक 2 घंटे अधिक समय लगा, जिस कारण बस में बैठे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा,ग्राम छूहाई मे बनी पुलिया की क्षतिग्रस्त की सूचना न होने कारण कई बसे क्षतिग्रस्त पुल तक पहुंच गई, और उन्हें वहाँ से वापस आना पड़ा

हमारे संवाददाता के द्वारा ज़ब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के इंजीनियर नीरज कुमार द्विवेदी से पुलिया क्षतिग्रस्त होने के बारे बात की गई, तो उनके द्वारा सकारात्मक बात करते हुए कहा गया की हम कल से इस क्षतिग्रस्त पुलिया में सुधार का कार्य शुरू कर देंगे, आज पुलिया के बीचोबीच हुए बड़े गड्ढे के चारो तरफ मिटटी डलवा देंगे, विभाग ने अपनी किया धरी कों छुपाने मिट्टी डालकर बाहबाही तों लें लिए लेकिन चन्द दिनों बाद फिर भ्रष्टाचार विभाग को चिढ़ते हुए पुलिया टूट गई उल्लेखनीय है कि इतनी देखरेख के बाद इतना घटिया निर्माण कार्य हों रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि जब केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में जब इस कदर भ्रष्टाचार हों रहा है और कोई देखने वाला नहीं है तो फिर दूरस्थ अंचलों का क्या हाल होगा यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा

देखना दिलचस्प होगा कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस प्रमुख मार्ग के सुधार के लिए क्या कुछ योजना बनाते है यह सम्बंधित विभाग के एसडीओ इंजिनियर पर क्या कुछ कार्यवाही करते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment