अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नगर पालिका द्वारा जलकर वृद्धि करने से परिषद के पार्षद ही उतरे विरोध में,सीवरेंज का नया टैक्स लगाने का भी विरोध रिपोर्ट अबरार पठान

WhatsApp Group Join Now

नगर पालिका द्वारा जलकर वृद्धि करने से परिषद के पार्षद ही उतरे विरोध में,सीवरेंज का नया टैक्स लगाने का भी विरोध

रिपोर्ट अबरार पठान

 

खरगोन। नगर पालिका परिषद ने एक अक्टूबर से जलकर में 80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ही बढ़ाने के साथ ही सिवरेज के लिए नया टैक्स लगाए जाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय में टैक्स की भारी बढ़ोत्तरी किए जाने से खुद परिषद के पार्षद ही विरोध में उतर आए है।

गुरुवार को विपक्ष पार्षदों ने नगर पालिका कार्यालय के प्रवेश द्वार पर धरना प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन को कांग्रेस नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है। प्रदर्शन में शामिल दीपक डंडीर, पार्षद वारिस चौबे, पार्षद रियाजुद्दीन शेख आदि ने बताया कि नगर पालिका ने जल कर की राशि 150 रुपए से 260 रुपए करने,

सिवरेज के लिए 1220 रुपए बतौर टैक्स लेने का निर्णय लिया है। यह राशि शहर के लोगों के लिए बहुत अधिक है। इतना ही नही महज आधा घंटा पानी सप्लाय हो रहा है, सिवरेज लाईन भी पूरी तरह संचालित नही है।सीएमओ ने बताया-शासन स्तर पर टैक्स वृद्धि का निर्देश मिला था। इसे परिषद में रखा गया, जिसे परिषद ने स्वीकृति दी है।

 

 

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment