उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु पंजीयन कराने ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
अनूपपुर 20 जून 2025/ एकीकृत वागवानी मिशन योजना अंतर्गत जिले में उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा दिये जाने हेतु केन्द्रीय एवं राज्य पोषित योजनाओं में क्षेत्र विस्तार हेतु लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। जिसमें कृषक अपनी निजी भूमि पर फलदार पौधे लगाकर दो वर्षों में अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही संकर सब्जी, मसाला और पुष्प की खेती पर कृषकों को अनुदान मिलेगा। उद्यानिकी में यंत्रों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 एचपी तक के ट्रेक्टर पर 2.25 लाख रुपये का अनुदान, पावर ट्रिलर 8 बीएचपी पर 85000 रुपये का अनुदान देय है। अन्य पौधसंरक्षण यंत्रों पर भी 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा। कोल्ड स्टोर निर्माण पर 35 प्रतिशत पश्चावर्ती बैंक ऋण अनुदान अधिकतम 5000 एमटी क्षमता तक तथा कोल्ड रूम निर्माण पर पीएमएफएमई योजनान्तर्गत 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपये तक अनुदान देय है।
उक्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषकों को एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन कराना होगा। ऑनलाईन पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज – भूमि का बी-1, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर कृषक स्वयं ऑनलाईन के माध्यम से या कियोस्क सेन्टर पर जाकर पंजीयन करा सकेंगे।
अधिक जानकारी हेतु कृषक अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से अथवा मोबाईल नम्बर 9424700738 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कृषक संयुक्त कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-58 में संचालित कार्यालय सहायक संचालक उद्यान में भी कार्यालयीन समय पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।