अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

खेल पुरस्कार -2025 हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित 

WhatsApp Group Join Now

खेल पुरस्कार -2025 हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

 

अनूपपुर 01 जुलाई 2025/ खेल पुरस्कार-2025 (एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाषजोशी एवं लाईफटाईम एचीवमेंट पुरस्कार) हेतु ऑनलाईन आवेदन 31 जुलाई 2025 तक आमंत्रित किये गए हैं। पुरस्कार खेल और युवा कल्याण विभाग, म.प्र. शासन के नवीन ‘‘पुरस्कार नियम -2021’’ के अनुसार विगत 05 वर्षों (01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2025) में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किये जाएंगे। साहसिक खेल (समुद्र, जमीन एवं वायु आधारित) हेतु भी विक्रम एवं एकलव्य पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

 

पुरस्कार हेतु पात्रता, पुरस्कार राशि व अन्य शर्ते विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक विभागीय वेबसाइट पर दी गई लिंक से या सीधे https://anudan.dsywmp.gov.in तथा प्ले स्टोर से खेल और युवा कल्याण के ‘‘Anudan‘‘ App Downlod करके भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

 

आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करने के उपरांत आवेदन की प्रति (जिस पर पंजीयन क्रमांक अंकित हो) के साथ खेल प्रमाण -पत्र एवं अन्य अभिलेख की छायाप्रति चचाई रोड अनूपपुर स्थित कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग अनूपपुर या संचालनालय खेल और युवा कल्याण, टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में 31 जुलाई 2025 तक जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र पुरस्कार हेतु मान्य नही किये जाएंगे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment