अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

विश्व पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का हुआ शुभारंभ 

WhatsApp Group Join Now

विश्व पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का हुआ शुभारंभ

 

विधायक अनूपपुर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया सामतपुर तालाब परिसर में पौधारोपण

 

अनूपपुर 5 जून 2025/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनूपपुर जिले में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का शुभारंभ सामतपुर तालाब परिसर में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री बिसाहू लाल सिंह, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सीताफल एवं अमरूद के पौधे रोपित कर अभियान की शुरुआत की।

 

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मीकि राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी सहित जिले के विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं आमजन उपस्थित थे।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से प्रारंभ “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व सम्मान से जोड़ते हुए जनसामान्य को अधिकाधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित करना है। यह अभियान जिले में 5 जून से 30 सितंबर 2025 तक संचालित किया जाएगा।

 

इस अवसर पर विधायक अनूपपुर श्री बिसाहू लाल सिंह ने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान में सहभागी बनकर अपने घर, खेत, बाड़ी, सार्वजनिक स्थलों आदि में एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” न केवल प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि यह मातृवंदना का अभिनव माध्यम भी है।

 

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जानकारी दी कि जिले के सभी नगरीय निकायों, पंचायतों, शैक्षणिक संस्थानों एवं सरकारी कार्यालयों में इस अभियान को जनभागीदारी से क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पौधों की उपलब्धता, संरक्षण और समय-समय पर निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान को व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानकर पौधारोपण में भाग लें और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में सहयोग दें।

 

नगरीय निकायों तथा जनपद पंचायतों में भी किया गया पौधरोपण

 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के सभी नगरीय निकायों तथा जनपद पंचायतों में भी एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण किया गया। इस दौरान नगरीय निकायों के अध्यक्षों, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित आम जन ने पौधरोपण में सहभागिता निभाते हुए संदेश दिया कि पर्यावरण एवं धरती को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाना आवश्यक है।

सभी नागरिकों को प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आगे आना चाहिए तथा हर एक व्यक्ति को वर्ष में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पर्यावरण को बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, अगर पर्यावरण सुरक्षित एवं संरक्षित रहेगा तो हम सभी का जीवन भी सुरक्षित रहेगा। पौधे जरूर लगायें, क्योंकि पेड़ हमें जिंदगी और ऑक्सीजन देने का काम करते हैं।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment