अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

एक बार फिर अनूपपुर जिले की सीमा में पहुंचा एक हाथी

WhatsApp Group Join Now

एक बार फिर अनूपपुर जिले की सीमा में पहुंचा एक हाथी

गुरुवार 20 मार्च को पूरे दिन मध्यप्रदेश के सीमा से लगे छ,ग,राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत शिवनी के जंगल में पहुंचे एक दांत वाला नर हाथी पूरे दिन विश्राम कर देर शाम एवं रात को पहाड से उतर कर मालाडाड गांव होते हुए देर रात गूजरनाला पार कर अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं बीट चोलना के चोलना एवं बचहा गांव में विचरण करते हुए ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा के बडकाटोला की ओर वर्तमान समय तेजी से जा रहा है वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी ग्रामीणों के साथ इस हाथी के विचरण पर निरंतर नजर रखते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं

सूचना संकलन-शशिधर अग्रवाल वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment