विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया
[1शैलेंद्र जोशी ]
धार नगर के चाणक्यपुरी गरबा चौक परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधारोपण किया गया
धार। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून पर केंद्रीय राज्यमंत्री एवं धार महू लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर ने धार नगर के चाणक्यपुरी गरबा चौक परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधारोपण किया गया तथा पौधा संरक्षण हेतु ट्रीगार्ड भी लगाई गई
इस दौरान वन विभाग जिला अधिकारी ए.के चौहान एसडीएम रोशनी पाटीदार क्षेत्रीय पार्षद रंजना राठौड़ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुसुम सौलंकी विशेष रूप से मौजूद रहें।
श्रीमती सावित्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरु किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान में देश के नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ संकल्प के साथ रोपे जा रहे ये पौधे न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, बल्कि मातृभूमि तथा मातृशक्ति के प्रति हमारी अगाध श्रद्धा का पर्याय है। प्रकृति संरक्षण की यह पहल, आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित व स्वस्थ भविष्य की नींव रखेगी। यह बगीचा भी आप सभी के सहयोग से सबसे सुन्दर बगीचा बनेगा। कार्यक्रम में आए सभी लोगो ने वृक्षारोपण किया
इस अवसर पर पर्यावण प्रेमी डॉ अमृत पाटीदार जयराज देवाड़ा देवेंद्र रावल जसप्रित डंग कमल सिंह सौलंकी कपिल श्रीवास्तव गौरव तोरनिया अजय राठौड़ गिरीश गेरेना सतीश रघुवंशी जयराज देवड़ा विजय बारिया पुष्पा राठौड़ रीमा राठौर सीमा पांडे सीमा सोनी प्रज्ञा ठाकुर निशा शर्मा विजय बारिया रतन भाभर समेत चाणक्यपुरी रहवासी उपस्थित रहे