पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर तेज वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी
यातायात प्रभारी प्रेम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत 30 से अधिक वाहनों पर ओवरस्पीडिंग करते पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की गई एवं 40000 से अधिक का समन शुल्क वसुला गया। चालान की गई गाड़ियों में निजी कारें हैं।
उक्त मुहिम में यातायात प्रभारी धार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक भगवान सिंह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह करनावत, आरक्षक अमित सिंह, राजेंद सोलंकी एवं भोजू चौहान द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई।
यातायात प्रभारी श्री प्रेम सिंह ठाकुर ने बताया कि यह प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने जिले के सभी वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित चलें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।


















